हैप्पी दिवाली 2025
अभी आप सभी दिवाली कि साफ सफाई में लगे हुए हैं और आप सभी जानते हैं कि घर में कहीं ना कहीं पैसे रखे हुए होते हैं और कई लोग उन्हें रखकर भी भूल जाते हैं तो अभी दीपावली के मौके पर घर के साफ सफाई में कई लोगों के घर से ये पुराने दो हजार के नोट निकल रहे है।
जैसे कि मानलो की किसी के घर में 2000 नोट के 30 या 40 हजार रूपये निकले। तो ऐसे केस में तो उसके रूपए बर्बाद ही मानो। और अगर आप सोचे कि आप बैंक चले जाएं और वहां से रिटर्न करवा दें तो ऐसा अभी नहीं हो सकता और बैंक वाले आपको बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं और आपको बोलेंगे कि 2000 का नोट चेंज करवाने की डेट कब की क्लोज हो गई है और ऑफीशियली में बताऊं तो इसकी डेट 7 अक्टूबर 2023 थी इसके बाद बैंक में नोट एक्सचेंज करवाना मानो इंपॉसिबल ही है। लेकिन फिर भी अगर आपके दीपावली की सफाई में कुछ 2000 के नोट मिल भी जाएं तो आप घबराइए मत मैं आपको इसको एक्सचेंज करने का तरीका बता देता हूं इन नोटों को चेंज करने में थोड़ी दिक्कत तो आ सकती है।
2000 का नोट कैसे होगा एक्सचेंज
लेकिन यह नोट एक्सचेंज को हो सकते हैं इन 2000 के नोटों को चेंज करवाने का एकमात्र तरीका यह है कि यह नोट चेंज तो बैंक में ही होंगे लेकिन नॉर्मल बैंक में नहीं यहां बात हो रही है भारत की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई जहां से यह नोट जारी किए गए थे।
मैं आपको बता दूं कि RBI के पूरे भारत में 31 ऑफिस हैं उन ऑफिस में से 19 रीजनल ऑफिस हैं इन RBI बैंक के 19 ऑफिस में से किसी एक में भी जाकर आप नोट एक्सचेंज करा सकते हैं लेकिन लेकिन सुनिए पर वहां आप ज्यादा नोट लेकर जाओगे तो वह आपसे डॉक्यूमेंट भी मांग सकते हैं और क्या-क्या पूछेंगे यह तो आप सभी जानते हैं क्योंकि सरकारी में पूछताछ तो होती ही है
और आप पोस्ट से भी नोट भेज सकते हैं लेकिन उसकी सीमा ₹20000 ही है क्योंकि ₹20000 से ज्यादा वह पोस्ट पर एक्सेप्ट ही नहीं करेंगे आप उनके नीचे दिए गए किसी भी ऑफिस में जाकर अपने नोट एक्सचेंज करवा सकते हैं
हमारे देश में आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस है। यह अहमदाबाद, बैंगलोर, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरूवनंतपुरम में है।
RBI ने (Clean Note Policy) के तहत 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोट को वापस लेने की घोषणा की थी। RBI ने 2000 के नोट को बदलवाने के लिए पहले 30 सितंबर 2023 तक की मोहलत दी थी।
अब आप सभी के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि जब सरकार को यह नोट बंद ही करने थे तो इन्हें मार्केट में लाया ही क्यों गया। आखिर सरकार ने 8 नवंबर 2016 में नोट-बंदी के साढ़े छह साल बाद यह फैसला क्यों लिया है।
मैं आपको बता दूं यह ब्लैक मनी को कंट्रोल में करने के लिए 2000 के नोट को बंद कर दिया गया और इस नोट के चलते हैं टैक्स चोरी हो रही थी मतलब जो धन सरकार के पीठ पीछे छुपा कर रखा जाता है उसे ही ब्लैक मनी कहते हैं और 2000 का नोट बड़ा नोट है इसे कम स्टोरेज में ज्यादा अमाउंट रख सकते हैं।
और नकली नोटों से निपटने के लिए 2000 के नोट का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा था इससे कई तरीकों से दुरुपयोग किया जा सकता था इससे हमारे देश को अखंडता को खतरा भी हो सकता था।
मैं आशा करता हूं कि आपको आपका जवाब मिल गया होगा और आप इसी तरीके से आपके पुराने 2000 के नोट आरबीआई में वापस कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य पेज पर जाकर देख सकते हैं।
