SSC Delhi police constable भर्ती 2025: पुलिस की तैयारी कर रहे उम्मीदवार जल्द करे आवेदन जाने कब है अंतिम दिनांक….

SSC Delhi police constable भर्ती 2025: 

SSC-Delhi-police-constable-भर्ती-2025-पुलिस-की-तैयारी-कर-रहे-उम्मीदवार-जल्द-करे-आवेदन-जाने-कब-है-अंतिम-दिनांक

दिल्ली पुलिस में निकली बंपर पदों पर भर्ती पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। ओर में आपको बता दूं कि भर्ती में कुल 7565 पद है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे वो आवेदन करे और पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते है।
Notification Download click here

ये भी पढ़ें Filmfare awards 2025

उम्मीदवार कब तक आवेदन कर सकते है:

मैं आपको बता दूं कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से चालू हो गई है। ओर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है आपको जल्द ही आवेदन करना चाहिए कही ऐसा ना हो ये सुनहरा मौका आपके हाथ से निकल जाए क्योंकि आवेदन की अन्तिम तिथि नजदीक है।
ओर सभी महत्वपूर्ण तिथियां आप नीचे देख सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

गतिविधि तिथि
दिल्ली पुलिस  अधिसूचना 2025 जारी तिथि 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन फॉर्म 2025 की तिथि 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन पंजीकरण समाप्त होने की तिथि/समय 21 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि/समय 22 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे)
आवेदन पत्र में सुधार और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान के लिए विंडो की तिथियां  29 से 31 अक्टूबर 2025
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 दिसंबर 2025
परीक्षा तिथि 2025 दिसंबर 2025 / जनवरी 2026

Delhi police भर्ती 2025 में कितने पद है 

male or female:

मैं आपको बता दूं कि दिल्ली पुलिस भर्ती 2025 में कुल पदों की संख्या 7565 है जिसमें पुरुषों के लिए 5069 पद है और वहीं महिलाओं के लिए 2496 पद है। संपूर्ण पदों की जानकारी नीचे दी गई। 

SSC Delhi police constable 2025 vacancies male and female catagory-wise यहां पर है।

1. कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) - पुरुष 
इसमें कैटेगरी UR में 1914, EWS में 456, OBC में 967, SC में 729, ST में 342 पद है और इनका कुल 4408 पद है।

2. कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) - पुरुष [पूर्व सैनिक (अन्य)]
UR में 107, EWS में 26, OBC में 54, SC में 62, ST में 36 पद है और इनका कुल 285 पद है।

3. कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) - पुरुष [पूर्व सैनिक (कमान्डो)]
UR में 106, EWS में 25, OBC में 56, SC में 138, ST में 51 पद है और इनका कुल 376 पद है।

4. कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) - महिला
UR में 1047, EWS में 249, OBC में 531, SC में 457, ST में 212 पद है और इनका कुल 2496 पद है।

कुल पद = UR में 3174, EWS में 756, OBC में 1608, SC में 1386, ST में 641 पद है और इनका कुल 7565 पद है।

आवेदन के लिए आयु सीमा: 

मैं आपको बता दूं कि आवेदन के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए। ओर उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2000 से पहले नहीं होना चाहिए ओर उसका जन्म 01 जुलाई 2007 के बाद का नहीं होना चाहिए।
लेकिन विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा में छूट कुछ इस तरह है जो आप देख सकते है।

श्रेणी ऊपरी आयु सीमा से अधिक छूट
वे उम्मीदवार जो SC या ST श्रेणी से आते हैं 5 वर्ष
वे उम्मीदवार जो अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) में आते है 3 वर्ष
वो खिलाड़ी जिन्होंने पिछले तीन सालों में राज्य स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है (SC/ST को छोड़कर) 5 वर्ष
वो खिलाड़ी जिन्होंने पिछले तीन सालों में राज्य स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है (SC/ST वर्ग से) 10 वर्ष
(UR/EWS) वर्ग के ऐसे कर्मचारी जो दिल्ली पुलिस में पिछले 3 वर्षों से नियमित रूप से काम कर रहे हैं
अधिकतम 40 वर्ष तक
OBC वर्ग के विभागीय उम्मीदवार जिन्होंने दिल्ली पुलिस में कम से कम 3 साल तक निरंतर सेवा दी है अधिकतम 43 वर्ष तक
ST/SC वर्ग के विभागीय उम्मीदवार जिन्होंने दिल्ली पुलिस में कम से कम 3 साल तक निरंतर सेवा दी है अधिकतम 45 वर्ष तक
ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता-पिता दिल्ली पुलिस में सेवारत, रिटायर्ड या दिवंगत कर्मचारी रहे हैं (MTS सहित) अधिकतम 29 वर्ष तक
पूर्व सैनिक (UR/EWS) सेना सेवा की अवधि घटाने के बाद 3 वर्ष तक
पूर्व सैनिक (OBC) सेना सेवा की अवधि घटाने के बाद 6 वर्ष तक (3 वर्ष + 3 वर्ष)
पूर्व सैनिक (SC/ST) सेना सेवा की अवधि घटाने के बाद 8 वर्ष तक (3 वर्ष + 5 वर्ष)
वो महिलाए जो तलाकशुदा, विधवा या अदालत के आदेश से अलग हुई हैं और जिन्होंने दोबारा शादी नहीं की है — इन पर उम्र की छूट आवेदन की आखिरी तारीख तक लागू होगी।” 5 वर्ष

शैक्षणिक योग्यताएं: 

SSC Delhi police constable भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 से उत्तीर्ण होना जरूरी है।
ओर एक महत्वपूर्ण बात शैक्षणिक योग्यता के अलावा आपके पास एक वेध लाइट मोटर व्हीकल LMV लाइसेंस भी होना चाहिए। ये दोनों जरूरी है ये याद रखे।

11वीं पास उम्मीदवार निम्नलिखित हो सकते है:

11वीं पास उम्मीदवार में जो दिल्ली पुलिस में बैंडमेन, बिगुल वादक, घुड़सवार कांस्टेबल, ड्राइवर, डिस्पेच राइडर की भूमिकाओं में है।
दिल्ली पुलिस में मल्टी टास्किंग स्टाफ ओर सेवारत, सेवानिवृत्त ओर मृत पुलिसकर्मियों के पुत्र इसमें आवेदन कर सकते है।

SSC Delhi police constable शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) पात्रता पुरुष

आयु वर्ग 1600 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप (लंबी कूद) हाई जंप (ऊँची कूद)
30 वर्ष तक 6 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 14 फीट 3 फीट 9 इंच
30 से 40 वर्ष के बीच 7 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 13 फीट 3 फीट 6 इंच
40 वर्ष से अधिक 8 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 12 फीट 3 फीट 3 इंच

SSC Delhi police constable शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) पात्रता महिला

आयु वर्ग 1600 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप (लंबी कूद) हाई जंप (ऊँची कूद)
30 वर्ष तक 8 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 10 फीट 3 फीट 
30 से 40 वर्ष के बीच 9 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 09 फीट 2 फीट 9 इंच
40 वर्ष से अधिक 10 मिनट में पूरी करनी होगी कम से कम 08 फीट 2 फीट 6 इंच

SSC Delhi police constable शारीरिक माप परीक्षण (PMT) पात्रता पुरुष और महिला दोनों के लिए है।

मैं आपको बता दूं कि पुरुष उम्मीदवारों की हाइट (height) इसमें UR/OBC/EWS/SC के लिए 170 cms रखी गई हैं। ओर ST के लिए 165 cms रखी गई है।
ओर वहीं पुरुषों की छाती (Chest) UR/OBC/EWS/SC उम्मीदवारों के लिए 81-85 cms रखी गई है। ओर ST उम्मीदवारों के लिए 76-80 cms रखी गई हैं।

ओर वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट (height) इसमें UR/OBC/EWS/ के लिए 157 cms रखी गई है। ओर ST/SC के लिए 155 cms रखी गई है।
ओर छाती (CHEST) NA है।

क्या है आवेदन शुल्क: 

आवेदन कर रहे उम्मीदवारों में जो सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, उम्मीदवार है उनके लिए: ₹ 100/- हैं।
ओर वहीं महिला उम्मीदवारो ओर एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए शुल्क शून्य है।
ओर मैं आपको बता दूं कि आवेदन शुल्क आप ऑनलाइन भीम यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से कर सकते है।

यहां से करे आवेदन:

आप सभी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए SSC की आधिकारिक  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन ध्यान रहें इसकी अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2025 है।

आवेदन के लिए यहां क्लिक करे  SSC OFFICIAL 

अब सभी जानकारी मैने आपको दे दी है लेकिन हम सब जानते है कि किसी भी व्यक्ति लिए ये जानना जरूरी है कि अगर मेरी नौकरी लग जाती है तो मेरी सैलरी मतलब मेरा वेतन कितना होगा तो मैं आपको बता दूं कि इस में वेतन कितना रहेगा इस पद पर महीने का वेतन ₹21,700 से शुरू होकर अधिकतम ₹69,100 तक हो सकता है। यह ग्रुप ‘C’ के कर्मचारियों के लिए है और वेतन स्तर 3 के अंतर्गत आता है।

मैं आशा करता हूं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। ओर हा फिर भी OFFICIAL SOURCE जाँच लेवे।






Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने