Apple और Xiaomi आमने सामने, सेम लुक कम प्राइस, सस्ती कॉपी या Iphone का भी बाप?

Iphone 17 pro max Vs Xiaomi 17 pro max

Iphone-vs-xiaomi

एक ऐसा फोन जो पूरे इंटरनेट पर चर्चा का टॉपिक बना हुआ है। क्योंकि इसके बारे में काफी सारे लोग बोल रहे हैं कि यह iphone 17 सीरीज की हूबहू कॉपी है और डिजाइन तो छोड़ो इसने नाम भी सेम ही रखा हैं बस ब्रांड का नाम चेंज है।

आप जो ऊपर फोटो में देख रहे हैं यह है xiaomi का xiaomi 17 pro max ओर Apple का iphone 17 pro max हैं,आपको इसके बारे में पूरी डिटेल देंगे।

अभी तक का सबसे ज्यादा फास्टेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर था snapdragon 8 elite लेकिन उसका भी एकदम लेटेस्ट वर्जन आया गया है snapdragon 8 elite gen5 ओर ये लेटेस्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर के साथ xiaomi का यह पहला फोन है

मैं आपको बता दूं कि xiaomi ने इससे पहले 15 सीरीज का फोन लॉन्च किया था लेकिन iphone 17 सीरीज के लॉन्च होते ही उसने 16 सीरीज को गायब ही कर दिया और उसका नाम आईफोन 17 से हूबहू मैच कर दिया यह भी गजब की बात है क्योंकि उसे आईफोन के नाम को भी मैच करना था तो उसने xiaomi 17 सीरीज लॉन्च कर दी। लास्ट टाइम xiaomi का फोन ultra के नाम से आया था लेकिन इन्होंने इस बार ultra को max में चेंज कर दिया है क्योंकि Apple भी अपने नाम में pro या max लगाता है।

यह फोन आईफोन 17 प्रो मैक्स का पूरा फील देता है हाथ में लेने पर भी ऐसा नहीं लगता यह कोई दूसरा मोबाइल हैं और डिजाइन भी काफी हद तक सेम ही है बस iphone में 3 कैमरे है और xiaomi में भी 3 कैमरे लेकिन वो तीसरा कैमरा नीचे तरफ है और पीछे की तरफ एक शानदार डिस्प्ले दी है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रही है।

लेकिन आप इसे कॉपी नहीं बोल सकते इंस्पिरेशन बोल सकते हैं क्योंकि आईफोन का जो नया डिजाइन आया है और कैमरा मॉड्यूल है वो poco phone or xiaomi 11 ultra में भी आया था।

चलो यह तो बात हो गई इसकी डिजाइन की अब बात करते हैं इन दोनों के कंपेरिजन की जो नीचे दिया गया है।

Iphone 17 pro max Vs Xiaomi 17 pro max full comparison:

Xiaomi 17 pro max

Performance

  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 
  • Octa core (4.6 GHz, Dual Core + 3.62 GHz, Hexa Core)
  • 12 GB RAM

Iphone 17 pro max 

Performance 

  • Apple A19 Pro
  • Hexa Core (4.26 GHz, Dual Core + Quad core)
  • 12 GB RAM

Xiaomi 17 pro max

Display

Main Display

  • 6.9 inches (17.53 cm); LTPO AMOLED
  • 1200x2608 px
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Bezel-less with punch-hole display

Cover Display

  • 2.9 inches (7.37 cm); LTPO AMOLED
  • 596x976 px
  • 120 Hz Refresh Rate

Iphone 17 pro max 

Display 

  • 6.9 inches (17.53 cm); Super Retina XDR OLED
  • 1320x2868 px (FHD+)
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Bezel-less with punch-hole display

Xiaomi 17 pro max

Rear Camera

  • Triple Camera Setup
  • 50 MP Wide Angle Primary Camera
  • 50 MP Ultra-Wide Angle Camera
  • 50 MP Periscope (upto 5x Optical Zoom) Camera
  • Dual-color LED Flash
  • 8k @30fps Video Recording

Iphone 17 pro max

Rear Camera 

  • Triple Camera Setup
  • 48 MP Wide Angle Primary Camera
  • 48 MP Ultra-Wide Angle Camera
  • 48 MP Telephoto (upto 40x Digital Zoom, upto 4x Optical Zoom) Camera
  • Dual-color LED Flash
  • 4k @24 Video Recording

Xiaomi 17 pro max

Front Camera

  • 50 MP Wide Angle Lens
  • 4k @30 @60 fps Video Recording

Iphone 17 pro max

Front Camera 

  • 18 MP Wide Angle Lens
  • Retina Flash
  • 4k @30 @60 fps Video Recording

Xiaomi 17 pro max

Battery

  • 7500 mAh
  • 100W Hyper Charging; USB Type-C port

Iphone 17 pro max

Battery 

  • 4832 mAh
  • 40W Fast Charging; USB Type-C port

Xiaomi 17 pro max

General information 

  • SIM1: Nano, SIM2: Nano
  • 5G Supported
  • 512 GB internal storage, Non Expandable
  • Dust Resistant, Water Resistant

Iphone 17 pro max

General information 

  • SIM1: Nano, SIM2: eSIM
  • 5G Supported
  • 1 TB / 2 TB / 256 GB / 512 GB internal storage, Non Expandable
  • Dust Resistant, Water Resistant

Iphone 17 pro max price

जहां Iphone 17 pro max 4 वैरिएंट के साथ आ रहा है 

  • 256 GB price 149900/-
  • 512 GB price 169900/-
  • 1 TB price 189900/-
  • 2 TB price 229900/-

Xiaomi 17 pro max price

ओर वहीं Xiaomi 17 pro max 3 वैरिएंट के साथ आ रहा है

  • 12 GB + 512 GB price 74400/-
  • 16 GB + 512 GB price 78500/-
  • 16 GB + 1 TB price 87200/-

अंत में यही कहना चाहूंगा कि दोनों के फीचर काफी हद तक अच्छे है लेकिन फिर भी लोग iphone लेना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि iphone की एक अलग ब्रांड वैल्यू है और अपने कैमरा ओर यूनिक फीचर्स में भी अच्छा है। लेकिन सभी की एक अलग पसंद होती हैं किसी को कम प्राइस अच्छा मोबाईल चाहिए तो वो Xiaomi की तरफ जा सकता है बाकी सबकी अपनी अपनी मर्जी है। 

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने