Anatoly Gym Prank Videos, असली ताकत या सिर्फ एक्टिंग? सच्चाई जानिए!

Anatoly Gym Prank

Mr-Anatoly
Image: Instagram/@vladimirshmondenko

अगर आप फिटनेस ओर जिम से जुड़े हुए हैं तो आप जिम की वीडियो भी जरूर देखते होगे। आपने कभी न कभी यूट्यूब शॉर्ट ओर इंस्टाग्राम रिल्स स्क्रॉल करते हुए ऊपर दिख रहे इंसान को भी देखा होगा, ये है अनातोली (Anatoly) जो अपनी बेहतरीन ताकत ओर फनी एक्टिंग ओर प्रैंक विडियोज के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर है। इनके आउटफिट में ये बहुत दुबले पतले से दिखाई पड़ते है, ओर जिम में प्रैंक करने के लिए सफाई कर्मचारी बनकर आते है। ओर जिम में इनके कारनामे देखकर बड़े बड़े बॉडीबिल्डर्स हक्के बक्के हो जाते है।

कौन हैं अनातोली (Anatoly)

अनातोली का असली नाम व्लादिमीर श्मोंडेंको (Vladimir Shmondenko) है, और वो एक पेशेवर पॉवरलिफ्टर (professional powerlifter) भी हैं, जो कि यूक्रेन से हैं, उनका जन्म 10 अगस्त, 1999 में हुआ था, और इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अपने जज्बे से जिम ओर सोशल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा नाम बनाया है।

Anatoly prank videos

अनातोली ने अपनी जिम प्रैंक विडियोज के जरिए सोशल मीडिया पर फेम हासिल किया। इन वीडियोज़ में वो बिलकुल सादे कपड़े पहनकर सफाई कर्मचारी का रोल निभाते हैं। ओर फिर सफाई करते करते जिम में ऐसे लोगों के पास जाते है जो भारी वजन उठाने की कोशिश कर रहे होते है, ओर प्रैंक का असली मजा तब आता है जब अनातोली वो भारी-भरकम डंबल्स या बारबेल उठाने की पेशकश करते हैं। तो बॉडीबिल्डर्स उन्हें कमज़ोर समझते हैं, ओर उनकी तरफ देखते हुए हल्की सी हसी छोड़ देते है। लेकिन वो हैरान तो जब रह जाते हैं जब अनातोली बड़ी आसानी से उस वज़न को उठाकर दिखाते हैं, जिन्हें उठाना उनके लिए भी मुश्किल हो रहा था। कई बार तो वो जिम के भारी वजन को एक हाथ से उठा लेते हैं या अपने 32 किलोग्राम वजन वाले पोछे से प्रैंक करना शुरू कर देते हैं। ओर यही सब देखकर इनकी ऑडियंस भी गजब के रिएक्शंस देती है।

Anatoly records 

अनातोली सिर्फ मज़ेदार वीडियो ही नहीं बनाते बल्कि वो असली पावरलिफ्टर भी है। उनकी ताकत के पीछे उनकी सालों की मेहनत और पेशंस है। ये उनके कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड है।

  • डेडलिफ्ट (Deadlift) में इनका बेस्ट 290 किलोग्राम है।
  • स्क्वाट (Squat) में इनका बेस्ट 210 किलोग्राम है।
  • बेंच प्रेस (Bench press) में इनका बेस्ट 150 किलोग्राम है।

ओर उन्होंने साबित कर दिया है कि ताकत का मतलब केवल बड़ा शरीर ही नहीं है, बल्कि एक अच्छी तकनीक ओर मन में दृढ़-संकल्प भी होना चाहिए। ओर उन्होंने मशहूर पॉवरलिफ्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर लैरी व्हील्स के साथ कई वीडियो बनाए हैं, जिनमें अनातोली ने अपनी असली ताकत का प्रदर्शन किया है। इन विडियोज को लाखों व्यूज़ मिले हैं।

Anatoly Net Worth

आप सभी के मन में अब ये सवाल आ रहा होगा अनातोली कमाते कितना हैं तो मैं आपको बता दूं कि रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति (Net Worth) $2-3 मिलियन के बीच है। यह दिखाता है कि जुनून, कड़ी मेहनत और सही रणनीति से कोई भी व्यक्ति कितनी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। ओर फायदा तो ये हुआ ना कि बॉडी भी बन गई ओर मोटा पैसा भी कमा लिया। अनातोली एक मज़ेदार किरदार के साथ-साथ एक असली चैम्पियन हैं।

Anatoly Brands 

अनातोली के पास अपना खुद का सप्लीमेंट ब्रांड है Arriba Nutrition जिसमें इनका सालों का एक्सपीरियंस है जिसका नाम "Mr Anatoly Clean Pro" है, जो उनके 'क्लीनर' वाले किरदार से जुड़ा हुआ है।

Anatoly युवाओं के लिए प्रेरणा

अनातोली एक जीते जागते ओर प्रेरणादायक इंसान है उन्होंने बहुत साधारण जगह से शुरुआत की और कम संसाधनों से घर पर ही अपना जिम बना लिया इन्होंने जिम को पुराने ट्रैक्टर के पुर्जों कार के पहियों ओर ईंटों से बनाया था। इन्होंने अपने करियर मे लैंडस्केप गार्डेनिंग, वेटर, ओर कुरियर बॉय का भी काम किया अपनी कड़ी मेहनत और जुनून से मिसाल कायम की है। उन्हें बहरीन के राजकुमार सलमान बिन हमद अल खलीफा से मिलने के लिए आमंत्रित भी किया गया था। ओर आज वो लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

अंत में आप सभी से में ये कहना चाहूंगा कि आप भी जिम, रनिंग, या योगा किया करे और अपनी सेहत का ख्याल रखें।

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने