Filmfare Awards 2025: अहमदाबाद में The Black Lady किस किस के हाथ लगी। किसने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड…

Filmfare Awards 2025

Filamfare-award-2025

बॉलीवुड के सबसे बड़े ओर मशहूर अवॉर्ड शो (Filmfare Awards) 2025 में बेहद खास रहा। मैं ऐसा किस लिए बोल रहा हु वो आपको आगे मालूम हो जाएगा।

इस बार फिल्मफेयर अवार्ड की 70 वीं अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन EKA ARENA मे हुआ जो अहमदाबाद में है जहाँ पर बॉलीवुड के से स्टार्स ने खूब रंग जमाया।

Filmfare Awards 2025 किसने किया होस्ट:

इस बार शो को बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, करन जौहर ओर साथ में मनीष पॉल ने होस्ट किया ओर आप सभी जानते है कि ये तीनों बहुत ही अच्छी तरीके से होस्टिंग करते है और एंटरटेन भी करते है इस बार भी इन तीनों ने फिल्मफेयर की रात को शानदार बना दिया। ओर खास बात ये रही कि शाहरुख खान ने इसे 17 साल बाद होस्ट किया।

Filmfare Awards 2025 रेड कार्पेट:

ओर वहीं रेड कार्पेट पर 18 साल की नितांशी गोयल से लेकर काजोल तक सभी एक्ट्रेस ने अपने जलवे बिखेरे ओर लाइमलाइट लूटी। ओर साथ ही अपनी खूबसूरती से सभी को लुभाया।

ये भी पढ़ें Ssc Delhi police constable bharti 2025

Laapataa Ladies ने तोड़े रिकॉर्ड:

अवॉर्ड सेरेमनी में एक एक मुवी का नाम बार बार अनाउंस ही रहा था वो है (लापता लेडीज) क्योंकि इस बार इस फिल्म को टोटल 13 अवार्ड्स मिले है।

इसी के साथ (लापता लेडीज) फिल्म ने कुल 13 पुरस्कार जीतकर, ज़ोया अख्तर की ‘गली बॉय’ (2019) के एक ही फिल्म के लिए सबसे अधिक फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

इससे भी बड़ी बात तो ये है कि, ‘लापता लेडीज’ ने कुल 24 कैटेगरीज में नॉमिनेशन हासिल किए, जो 70 वर्षों के फिल्मफेयर की हिस्ट्री में किसी एक फिल्म के लिए सबसे अधिक नॉमिनेशन का एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

मैं आपको बता दूं कि इस फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में हिस्ट्री क्रिएट कर दी है।

लापता लेडीज का डायरेक्शन इतना अच्छा था कि इस फिल्म ने अवॉर्ड शो में अपने नाम 13 ट्रॉफियां कर ली जो किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी जीत मानी जाती है।

‘लापता लेडीज' को इन कैटेगरीज में अवार्ड्स मिले है और इस फिल्म की पूरी टीम बहुत खुश है और अपने कम पर गर्व कर रहे है अवार्ड्स की लिस्ट नीचे दी गई है आप देख सकते है।

  • बेस्ट फिल्म – लापता लेडीज
  • बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव 
  • बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) – प्रतिभा रांटा 
  • बेस्ट डेब्यूट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल 
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवी किशन
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – छाया कदम
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले एंड डायलॉग – स्नेहा देसाई
  • बेस्ट म्यूजिक एल्बम – राम संपत
  • बेस्ट गीतकार – प्रशांत पांडे 
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – दर्शन जलान

इस से आप समझ सकते है कि जिस फिल्म में अच्छी राइटिंग अच्छी डायरेक्शन ओर अच्छी एक्टिंग हो वो लोगों का दिल जीत ही लेती है और इतने सारे अवार्ड्स भी, बस कंटेंट अच्छा होना चाहिए।

Filmfare Awards 2025,बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट:

ओर वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जवान दिलों की धड़कन आलिया भट्ट को मिला अपनी फिल्म (जिगरा) के लिए।

लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब आलिया भट्ट वहां मौजूद ही नहीं थी तो उनकी जगह करन जौहर ने ये अवार्ड लिया। इस वजह से आलिया को नेटीजनस ने बहुत कमेंटस किए ओर हां आलिया के परफॉर्मेंस की तारीफ सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जमकर की, ओर एक तरफ कुछ यूजर्स ने लगातार तीसरी बार अवॉर्ड मिलने पर सवाल उठाए।

इस साल की बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये छठा बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवार्ड था और इन्हें ये अवार्ड लगातार तीसरी बार जीता है जो एक रिकॉर्ड बन गया है।

Filmfare Awards 2025, बेस्ट एक्टर:

Best-actor-award-2025

ओर इस बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिषेक बच्चन ओर कार्तिक आर्यन को मिला। हा इस बार इस कैटेगरी में दो एक्टर विजेता हुए है।

जिसमें अभिषेक बच्चन को उनकी मूवी(I Want To Talk) के लिए मिला जिसमे उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। ओर ये उनका पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड था और इस अवॉर्ड को उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन को डेडिकेट करते हुए कहा कि ' ये मेरे पिताजी का जन्मदिन का तोहफा है ' 

ओर कार्तिक आर्यन को उनकी मूवी (Chandu Champion) के लिए ये अवार्ड मिला है। इन्होंने कहा कि ये मेरे लिए सपने जैसा है।

ओर जब इन दोनों सितारों का। नाम अनाउंस हुआ तो इन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी।

Filmfare Awards 2025, क्रिटिक्स चॉइस और टेक्निकल कैटेगरी:

चलो आगे बात करते है क्रिटिक्स चॉइस और टेक्निकल कैटेगरी के विजेताओ की जिसमें- 

  • बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड राजकुमार राव को (Srikanth) मूवी के लिए मिला।
  • बेस्ट नवोदित एक्टर का अवॉर्ड लक्ष्य लालवानी को (Kill) मूवी के लिए मिला है।
  • बेस्ट नवोदित डायरेक्टर कुणाल खेमू ओर आदित्य सुहास जांभले को मिला है कुणाल खेमू को अपनी मूवी (Madgaon Express) के लिए। ओर सुहास जांभले को अपनी मूवी (Article 370)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड राफे मेहमूद को (Kill) मूवी के लिए मिला है।
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड मयूर शर्मा को (Kill) मूवी के लिए मिला है।
  • बेस्ट एडिटिंग के लिए शिवकुमार वी. पनिकर को (Kill) मूवी के लिए।
  • बेस्ट साउंड डिजाइन के लिए सुभाष साहो को (Kill) मूवी के लिए।
  • बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए बॉस्को-सीज़र को “तौबा तौबा” सॉन्ग (Bad Newz) मूवी के लिए।
  • बेस्ट VFX DNEG को (Munjya) मूवी के लिए मिला है।
  • बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए रितेश शाह और तुषार शीतल जैन को (I Want To Talk) मूवी के लिए मिला है।
  • बेस्ट स्टोरी के लिए आदित्य धर और मोनल ठक्कर को (Article 370) मूवी के लिए मिला है

Filmfare Awards 2025, स्पेशल अवार्ड्स:

ओर इसी के साथ कुछ स्पेशल अवार्ड्स भी मिले है 

स्पेशल अवार्ड्स:

  • लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीनत अमन ओर दिवंगत डायरेक्टर श्याम बेनेगल को मिला है।
  • R.D. बर्मन अवॉर्ड अर्चित ठक्कर को (Jigra और Mr. & Mrs. Mahi) मुवी के लिए मिला है।
  • क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट फिल्म अवॉर्ड (I Want To Talk) ke डायरेक्टर शूजित सरकार को मिला है।

Filmfare के हाइलाइट्स ओर वायरल मूमेंट्स:

शाहरुख खान और काजोल ने मंच पर DDLJ के सॉन्ग “तुझे देखा तो ये जाना सनम” पर डांस किया ओर वह बैठी ऑडियंस ने खूब सराहना की और शोर मचाना शुरू कर दिया।

ओर वहीं छाया कदम की स्पीच भी बहुत अच्छी थी।

मैं लास्ट में बस ये कहना चाहूंगा कि ये 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2025 में ज्यादातर नए चेहरे चमके जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग दमदार राइटिंग ओर एक जबरदस्त डायरेक्शन के बलबूते पर ये ट्रॉफी अपने नाम की है। जिसमें Laapataa Ladies ओर kill मूवी ज्यादा लाइमलाइट में रही।

यह रात सिर्फ ग्लैमर की नहीं, बल्कि कंटेंट और टैलेंट की जीत की रात रही।

मैं आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। आपका कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद!

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने