Ranveer Allahabadia X Raghav Juyal podcast:
![]() |
| Image: Instagram/@beerbiceps, @beingsalmankhan |
रणवीर अल्लाहबादिया ने राघव जुयाल से सलमान खान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह बहुत ही केयर टेकिंग परसन है और कहां सभी का अच्छे से ख्याल रखते हैं उन्हें मेहमान-नवाजी करना पसंद है और फिर रणवीर अल्लाहबादिया ने राघव जुयाल से पूछा कि आप गए हो कभी फार्म हाउस?
इस पर राघव जुयाल ने इस तरह रिएक्ट किया हां मैं गया हूं तीन दिन रुका भी हु फार्म हाउस पर और फिर रणवीर अल्लाहबादिया ने राघव से पूछा के बताओ फिर फॉर्म हाउस के बारे में? इस पर राघव ने कहा कि कमाल है यार फार्महाउस….
फॉर्म हाउस पर सलमान सर भयंकर पार्टी कराते है स्पोर्ट खिलाते है रात में 3 बजे, ओर रात में मैने वहां घोड़ों की मेटिंग भी देखी। ओर वहां डर्ट बाइक्स है और फिर इन्होंने कहा कि ओवर ऑल वहां का एक्सपीरियंस 5 स्टार होटल से भी ज्यादा है राघव ने बताया कि सलमान खान एक अलग ही पर्सनालिटी है और रैंडमली कुछ भी कर देते है उनके अंदर एक रेंडमनेस है और कहा कि उनका एक अलग ही क्रेजी वर्ल्ड है राघव ने बताया कि सलमान सर का नेचर मौसम की तरह है कभी भी चेंज हो जाता है।
सलमान खान का फॉर्म हाउस कहा है
सलमान खान का फार्म हाउस पनवेल में है जो कि मुंबई से करीबन 2 घंटे की दूरी पर है यह फार्म हाउस करीब करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है यह फार्म हाउस किसी रिजॉर्ट से काम नहीं है इसके चारों तरफ हरे-भरे पेड़ खुला आसमान और नेचर की खूबसूरती देखने को मिलती है इस फार्म हाउस के अंदर एक शानदार सा बंगला है,स्विमिंग पूल, जिम, अस्तबल जहां घोड़े रखे जाते हैं और और यहां तक की खेत भी है जिसमें खेती की जाती है सलमान खान को जानवरों से बहुत प्यार है और उन्हें अपने घर के सदस्य जैसा मानते है और उनका बहुत ख्याल रखते हैं इसलिए उन्होंने यहां कुत्ते घोड़े और अन्य तरह के जानवर भी पाल रखे हैं
कैसा है सलमान खान का फॉर्म हाउस
सलमान खान का पनवेल वाला फार्म हाउस एक अलग ही दुनिया है जो की दुनिया के शोर शराबे से दूर एक खूबसूरत और शांत जगह है जिसे देखकर किसी का भी वहां रहने का मन करता है और यहां पर एक अलग ही सुकून मिलता है इस फार्महाउस का नाम सलमान खान ने अपनी बहन अर्पिता के नाम पर रखा हुआ है “अर्पिता फार्म हाउस” जो यह बताता है कि वह अपने परिवार से कितना प्यार करते हैं और उनसे कितना लगाव हैं।
कहते है कि सलमान खान यहां पर सिर्फ छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि खुद खेती बड़ी करने और नेचर के करीब रहने का मजा लेने आते हैं अक्सर वह सोशल मीडिया पर यहां की फोटो और वीडियो शेयर करते हैं कभी ट्रैक्टर चलाते हुए कभी जानवरों के साथ खेलते हुए खेतों में काम करते हुए, यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।
कोरोना कल में भी सलमान खान यहीं पर थे और यहीं से उन्होंने लोगों की मदद भी की थी
हर साल सलमान खान अपना जन्मदिन भी यही मनाते हैं और कई त्यौहार भी यही सेलिब्रेट करते हैं और पार्टी तो होती ही रहती है सलमान खान के लिए यह केवल एक फार्म हाउस ही नहीं बल्कि उनके लिए यह एक अलग ही दुनिया है जहां सलमान खान जिंदगी के शोर शराबे से दूर सुकून के लिए आते हैं और अपनी जिंदगी का भरपूर मजा लेते हैं
अंत में बस यही कहना चाहूंगा कि सच में पनवेल का फार्म हाउस सलमान खान की जिदंगी का एक अहम हिस्सा है। ओर कितनी अफवाहें भी आती रहती हैं कि यह एक अय्याशी का अड्डा है लेकिन अगर कोई अपनी जिंदगी में मजे कर रहा है तो लोग उसे अय्याशी का नाम दे देते हैं।
