Cristiano Ronaldo, जाने कितनी है नेटवर्थ, कौन है जीवनसाथी, जानिए कितने है बच्चे, ओर उनके बेहतरीन रिकॉर्ड....

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 

Cristiano-ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पूरा नाम डॉस सैंटोस एवेइरो। यह नाम सिर्फ फुटबॉल तक ही सीमित नहीं है बल्कि ग्लोबल ब्रांडिंग, फिटनेस और लग्ज़री लाइफस्टाइल का प्रतीक बन चुका है। मैदान पर उनकी 'सिउउउ!' (Siuuu!) की गूंज से लेकर सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ फॉलोअर्स तक, हर जगह एक तूफान की तरह छाए रहते हैं।

आइए, फुटबॉल के इस महान खिलाड़ी के जीवन के हर पहलू को गहराई से समझते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फुटबॉल करियर

रिकॉर्ड्स के बादशाह क्क्रिस्टियानो रोनाल्डो का करियर दृढ़ संकल्प की एक जीती-जागती मिसाल है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने करियर की शुरुआत स्पोर्टिंग सीपी (Sporting CP) क्लब से की जो पुर्तगाल का एक क्लब है। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे दिग्गज क्लबों के लिए खेला है, ओर अभी हाल फिलहाल वो सऊदी अरब के अल-नस्र (Al-Nassr) के लिए खेलते है, ओर अपनी राष्ट्रीय टीम पुर्तगाल का भी हिस्सा है

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कुछ बेमिसाल रिकॉर्ड

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 5 बार बैलन डी'ओर (Ballon d'Or) जीता जो कि यूरोपीय खिलाड़ीयो में सबसे ज़्यादा बार है, पहला 2008 मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ खेलते हुए, ओर बाकी चार 2013, 2014, 2016, 2017 रियल मैड्रिड के साथ के साथ खेलते हुए।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूईएफए चैंपियंस लीग में सबसे अधिक गोल (140+) किए है।
  • पुरुष फुटबॉल में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल करने का विश्व रिकॉर्ड भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है।
  • वहीं क्रिस्टियानो ने 900 से अधिक करियर गोल (क्लब और देश के लिए) करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की वर्तमान टीम

फिलहाल 2025 में रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र (Al-Nassr) के लिए खेलते हैं, ओर अभी वह अल-नस्र क्लब के कप्तान भी हैं और सऊदी प्रो लीग में लगातार गोल दाग रहे हैं। ओर साथ ही वह पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी बने हुए हैं। 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो नेट वर्थ ओर बिजनेस

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नेट वर्थ और लक्जरी लाइफस्टाइल के बारे में आप सुनते ही होंगे। रोनाल्डो सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ब्रांड हैं। सुनने में थोड़ा फिल्मी लगता है ना लेकिन ये रील नहीं रियल लाइफ में भी ब्रांड ही है, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अनुमानित नेट वर्थ $1.4 बिलियन यानी लगभग ₹11,920 करोड़ है, जो उन्हें इतिहास के सबसे अमीर एथलीटों में से एक बनाती है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी के क्लब अल-नस्र से सालाना लगभग $200 मिलियन से अधिक की अविश्वसनीय सैलरी मिलती है, जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले एथलीट बन गए है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ओर उनकी लाइफस्टाइल में लक्जरी कारों का एक शानदार कलेक्शन भी शामिल है, जिसमें बुगाटी (Bugatti), फरारी (Ferrari) और मैकलारेन सेना (McLaren Senna) जैसी एक्सक्लूसिव कारें शामिल हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास पुर्तगाल, मैड्रिड और अन्य जगहों पर कई आलीशान संपत्तियां और अपना एक शानदार प्राइवेट जेट भी है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं बल्कि ब्रांड्स और बिज़नेस में भी सफलता हासिल की है फुटबॉल के मैदान के बाहर रोनाल्डो एक उद्यमी (Entrepreneur) भी हैं। ओर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सबसे फेमस ब्रांड CR7 है। जो अपने फैशन ओर परफ्यूम के लिए मशहूर है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एंडोर्समेंट नाइकी (Nike) के साथ उनका लाइफटाइम तक की डील है। इसके अलावा रोनाल्डो दुनिया के कई बड़े ब्रांड्स जैसे हेर्बालाइफ और बिनेंस का भी प्रचार करते हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो सोशल मीडिया के किंग भी कहे जाते है वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं, जो उनकी ब्रांड वैल्यू को कई गुना बढ़ा देता है और चार चांद लगा देता है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैमिली

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फैमिली और पर्सनल लाइफ भी कुछ कम नहीं है क्योंकि रोनाल्डो के लिए परिवार उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे वह "फैमिली फर्स्ट" मानते हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodríguez) हैं, जिनसे उनकी मुलाकात तब हुई जब वह मैड्रिड में एक गुच्ची स्टोर में सेल्स असिस्टेंट थीं। जॉर्जिना अब एक मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी भी हैं और उनकी जिंदगी पर 'आई एम जॉर्जिना' नाम की एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री भी बन चुकी है। ओर वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो पाँच बच्चों के पिता हैं, जिसमें क्रिस्टियानो जूनियर सबसे बड़े है ओर दो जुड़वां बच्चे ईवा और माटेओ जो कि सरोगेसी से पैदा हुए है, अलाना मार्टिना ओर बेला एस्मेराल्डा उनकी जॉर्जिना के साथ जैविक संतान है।

ओर अंत में ये कहना चाहूंगा कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन हमें सिखाता है कि चाहे आप किसी भी जगह से आए हों, अगर आपमें कड़ी मेहनत करने का जुनून और लक्ष्य को पाने का दृढ़ संकल्प है, तो आप इतिहास बना सकते हैं। सच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो सही मायने में एक ग्लोबल आइकॉन हैं, जो कि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने