राजस्थान 4th ग्रेड कर्मचारी आंसर-की 2025 जारी, यहां से करे Download, जानिए कब आएगा रिजल्ट...

 राजस्थान 4th ग्रेड आंसर-की 2025 जारी:

4th-grade-answer-key

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 (Rajasthan 4th Grade Exam 2025) की परीक्षा लाखों अभ्यर्थियों ने दी थी। उसकी (Answer Key) जारी कर दी गई है। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में जिन लोगों ने हिस्सा लिया था वो लंबे समय से सोच रहे थे कि राजस्थान  Grade Answer key कब आएगी? राजस्थान 4th Grade Result कब आएगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए सभी उत्सुक थे लेकिन अब उन्हें राहत मिल गई है क्योंकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने rssb चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आंसर की जारी कर दी है और यह भी बता दिया है कि (RSSB) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का रिजल्ट कब तक आने की संभावना है और आंसर की आप राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी निकाल सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान 4th ग्रेड आंसर-की यहां से करे डाउनलोड 

प्राइमरी आंसर की (A23Z) Date 19-09-2025 1st पारी 

प्राइमरी आंसर की (DS22) Date 19-09-2025 2nd पारी 

प्राइमरी आंसर की (1XY2) Date 20-09-2025 1st पारी 

प्राइमरी आंसर की (DB29) Date 20-09-2025 2nd पारी 

प्राइमरी आंसर की (56HH) Date 21-09-2025 1st पारी 

प्राइमरी आंसर की (JK1) Date 21-09-2025 2nd पारी 

राजस्थान 4th ग्रेड कर्मचारी परीक्षा कब हुई थी

मैं आपको बता दूं कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की गई राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न थे, जिसमें सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, राजस्थान सामान्य ज्ञान, गणित और बेसिक कंप्यूटर शामिल थे। गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग थी। जिसमें कुल पदों की संख्या 53749 है। और इस परीक्षा के लिए कुल 24 लाख 76 हजार आवेदन आए थे, जिसमें 85.9 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया यानी 21.17 लाख लोगों ने। राजस्थान 4th ग्रेड कर्मचारी की परीक्षा 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को आयोजित की गई थी, यह परीक्षा दो दो पारियों में आयोजित की गई थी राजस्थान 4th ग्रेड कर्मचारी की आंसर की 18 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी गई है और अगर इस आंसर की से आप में से किसी को भी आपत्ति है तो इसकी आपत्ति दर्ज करने की शुरुआत दिवाली के बाद होने की संभावना है। और राजस्थान 4th ग्रेड का रिजल्ट पटवारी और VDO के बाद होने की संभावना है रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर जारी होगा। यह जानकारी आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी है।

 

Answer Key पर आपत्ति दर्ज कब ओर कैसे होगी 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भीम दिवाली के बाद शुरू होने की संभावना है। 

आंसर की में प्रत्येक आपत्ति के लिए आपको ₹100 शुल्क देना होगा और किसी के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

अंत में यह कहना चाहता हूं कि आप अपने पेपर से अपनी आंसर की जांच लीजिए और आप इससे अनुमान भी लगा सकते हैं कि आप के कितने नंबर आ रहे हैं और अगर आपको लगे कि इस आंसर की में कहीं गलती है तो आप इसे आपत्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आपका रिजल्ट अच्छा हो और आप सभी कभी ना कभी सरकारी पद पर विराजमान हो।

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने