मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म बनी थामा, आयुष्मान-रश्मिका है लीड रोल में जाने कैसी है फिल्म थामा नोरा फतेही ने…..

फिल्म थामा मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स

Thamma-filmImage: Instagram/@maddockfilms | © Maddock Films

आजकल इंडिया में भी फिल्म यूनिवर्स का दौर चल रहा है सभी अपना अलग-अलग यूनिवर्स बना रहे हैं और बॉलीवुड में भी कई फिल्म यूनिवर्स देखने को मिलते है। इसमें से एक है मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स। जिसने अपने प्रोडक्शन की अब तक की सबसे महंगी फिल्म आज 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ कर दी है।

मैडॉक फिल्म्स की सबसे महंगी फिल्म थामा

हां आपने सही सुना आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की सबसे महंगी फिल्म है इसका बजट 150 करोड़ बताया जा रहा है और इस फिल्म को क्रिटिक्स ने मिक्स रिव्यूज भी दिए हैं आगे देखते हैं मूवी कैसी है। 

थामा फिल्म रिव्यू 

थामा एक होरर कॉमेडी एक्शन फिल्म है जिसमें आपको मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की बाकी फिल्मों के स्टार्स ओर उनके कैमियो देखने को मिलेंगे जो वाकई में जबरदस्त है। मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स में हमें पुरानी कहानियों की झलक देखने को मिलती है और दिनेश विजान ने इसे अपने अंदाज में अपने तरीके से और अपनी फिल्मोग्राफी से बहुत अच्छा बना दिया है।

लेकिन सवाल ये है कि क्या ये सबसे बड़ी फिल्म बन पाएगी? 

और आप सभी लोगों से गुजारिश एक ही आप लोग फिल्म के शुरू होने के 10 मिनट पहले थिएटर पहुंच जाएं क्योंकि वहां आपको मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की अगली फिल्म (शक्ति शालिनी) का प्रोमो देखने को मिल सकता है

थामा फिल्म की कहानी एक ऐसे जंगल से शुरू होती है जिसको श्राप मिला हुआ है वह श्राप है बेताल का और यहां पर इंसानों का आना-जाना माना है और और बेतालों का इंसानों की दुनिया में जाना माना है लेकिन इस फिल्म में के दोनों नियम तोड़ जाते हैं जब रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना इस फिल्म में मिलते हैं।

फिल्म में एक गुफा है जिसमें वो रहता है जिसके नाम पर फिल्म का टाइटल थामा रखा है। एक कैदी जिसको आजादी के लिए किसी की बली चाहिए तभी तो थामा को अनाउंस करते टाइम बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था "A love story it's a bloody one"। अब खून कौन पीएगा, खून किसका होगा और ये आपको फिल्म देखने में पता चल ही जाएगा।

फिल्म की शुरुआत में 30 मिनट तक थामा फिल्म की स्टोरी के बारे ने इंट्रोड्यूस कराया जाता है। फिर वैंपायर ओर ड्रैकुला का जिक्र किया जाता है ओर फिर रश्मिका का असली रूप बाहर आता है। उसके बाद थामा शब्द का असली मतलब क्या है वो पास्ट स्टोरी में जाके समझाया गया है। यही से आपको पता चलेगा कि बेताल वैंपायर्स से अलग क्यों है, वो किसका खून पीते हैं या किसका नहीं पीते।

इस फिल्म में केमियो अच्छे खासे है। जिसमें आप सभी प्रहलाद चा उर्फ (फैजल मलिक) का कैमियो भी देखने को मिलता है। ओर वरुण धवन का भी जो भेड़िया फिल्म में नजर आए थे इसमें इनका मारधाड़ तोड़फोड आदमखोर एक्शन बाहर आने वाला है। ओर नोरा फतेही का भी केमियो है जो स्त्री को अपने इशारों पर नचा रही है। आप सभी की फेवरेट श्रद्धा कपूर भी इस फिल्म में नजर आने वाली है। इसी तरह ओर भी केमियो है इस मुवी में सभी यही बता दूंगा तो फिल्म का मजा बेकार ही जाएगा।

थामा एक बहुत इंटरेस्टिंग फिल्म है। इसकी कहानी में आप उलझ जाओगे। बीच बीच में ट्विस्ट आते रहेंगे लेकिन कैमियोस का इससे बेस्ट इस्तेमाल आज तक पूरे इंडियन सिनेमा में नहीं हुआ। आयुष्मान खुराना काफी फनी रोल में है। इस फिल्म में आपको दो अलग-अलग आयुष्मान देखने को मिलेंगे। ओर रश्मिका भी अच्छी लग रही ओर उनका रोल भी मस्त है। इन्होंने इस फिल्म में इंसान को बेताल से जोडा है। इस फिल्म में रश्मिका सुन्दर दिख रही है लेकिन सुशील बिलकुल नहीं है। आप इनके दांत देखोगे तो डर जाओगे।

बाकि आइटम सॉन्ग्स टोटल तीन है। दो फिल्म के बीच में आ जाते है और तीसरा फिल्म के एंडिंग के बाद आएगा। ओर कॉमेडी में कहीं कही डबल मिनिंग जोक्स भी है लेकिन इतने भी नहीं की आप घरवालों के साथ फिल्म न देख सके।

फिल्म में निगेटिव बात ये है कि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा ज्यादा बातूनी लगता है क्योंकि इसमें इन्होंने फिल्म की स्टोरी को समझाया है। और नवाजुद्दीन सिद्दिकी और परेश रावल जैसे एक्टर्स को कम स्क्रीन मिली उन्हें ओर ज्यादा दिखाया जाना चाहिए था।

अंत में भी यही कहना चाहूंगा की फिल्म अच्छी है और कॉमेडी ड्रामा ठीक है लेकिन कहानी की स्टोरी लाइन थोड़ी धीमी है। लेकिन केमियो ओर आइटम सॉन्ग आपको बोर नहीं होने देते, बीच बीच में ट्विस्ट आता रहेगा ओर आपको मजा आता रहेगा। 

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने