अफगानिस्तान के हीरो बने राशिद खान और इब्राहिम जादरान सीरीज में दिलाई 2-0 से बढ़त, बांग्लादेश फिर हुई पस्त क्या क्लीन स्वीप करेगी अफगानिस्तान देखे लाईव...

अफगानिस्तान vs बांग्लादेश वन डे:

Afganistan-vs-bangladesh
Image Courtesy: Afghanistan Cricket Board (ACB)

हां आपने सही सुना अफगानिस्तान ने बांग्लादेश टीम को 3 दिवसीय वन डे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। ओर इस सीरीज के 2 मैच अपने नाम कर लिए है। और बांग्लादेश को अपने दोनों मैचों में मुंह की खानी पड़ी है। ओर अब बांग्लादेश अपने तीसरे वन डे में कम से कम एक जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ओर तीसरा वन डे अभी लाइव स्ट्रीम हो रहा है। 

ये भी पढ़ें Filmfare awards 2025

अफगानिस्तान vs बांग्लादेश मैच कहा हो रहा है:

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ये मैच शेख जायेद स्टेडियम ABU DHABI में हो रहा है।

अफगानिस्तान vs बांग्लादेश 1st वन डे:

अफगानिस्तान ने अपने पहले वन डे मैच में भी शानदार जीत हासिल की थी जिसमें बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 221/10 (48.5) स्कोर किया जिसमें बांग्लादेश टीम के टॉप 3 स्कोरर बैट्समैन ये रहे है ओपनर सैफ हसन ने 37 बॉल पर 26 रन बनाए और तोहिद ह्रदोई ने 85 बॉल पर 56 रन बनाए और कैप्टन मेहदी हसन मिराज ने 87 बॉल पर 60 रन बनाए। 

लेकिन टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं टिक पाई।

ओर वहीं अफगानिस्तान टीम की तरफ से टॉप 3 विकेट लेने वाले बॉलर्स में अजमतउल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अल्लाह मोहम्मद गजनफर रहे इसमें 3 विकेट ओमरजई, 3 विकेट राशिद खान ओर 2 विकेट मोहम्मद ने लिए।

और इसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 226/5 (47.1) स्कोर किया इसमें अफगानिस्तान टीम के टॉप 3 स्कोरर बैट्समैन ये रहे, इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 76 बॉल पर 50 रन बनाए, रहमत शाह ने भी 70 बॉल पर 50 रन बनाए ओर ओर अजमतुल्लाह ओमरजई ने 44 बॉल पर 40 रन का स्कोर किया।

ओर वहीं बांग्लादेश की तरफ से ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर में तंजीम हसन साकिब रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए।

ओर इसी के साथ अफगानिस्तान टीम ने पहला वन डे (47.1) ओवर में ही जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द मैच 1st वन डे:

पहले वन डे में प्लेयर ऑफ द मैच अजमतुल्लाह ओमरजई बने जिन्होंने इस वन डे में 44 बॉल पर 40 ओर बॉलिंग में 3 विकेट लिए ओर अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से पूरी टीम के जीत में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया।

दूसरा वन डे मैच अफगानिस्तान vs बांग्लादेश:

दूसरे वन डे मैच में अफगानिस्तान कम स्कोर पर ऑल आउट हो गई 190/10 (44.5) स्कोर किया।

ऐसा लग रहा था कि इस मैच में अफगानिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अफगानिस्तान ने जवाब में बांग्लादेश को 109/10 (28.3) ओवर में ही रोक दिया।

अफगानिस्तान स्टार परफॉर्मर:

राशिद खान और इब्राहिम जादरान बने मैच के सरताज:

इस मैच में जहां पूरी अफगानिस्तान टीम जूझ रही थी वहां से इस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग स्किल्स ओर तजुर्बे का इजहार किया। इस मैच में इब्राहिम जादरान ने 140 बॉल में 95 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को एक अच्छा स्कोर बनाने में मदद की। 

ओर वहीं जब इतने कम स्कोर पर बांग्लादेश स्कोर का पीछा कर रही थी तो अफगानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान ने पूरे 5 विकेट लिए ओर बांग्लादेश की आधी टीम को अकेले डगआउट में भेज दिया। ओर अपनी शानदार बॉलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया।

इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से टॉप 3 स्कोरर इब्राहिम जादरान 140 बॉल पर 95 रन की शानदार पारी ओर मोहम्मद नबी ने 30 बॉल पर 22 रन बनाए ओर अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने 19 बॉल पर 22 रन बनाए। 

ओर वहीं बांग्लादेश की तरफ से टॉप 3 विकेट लेने वाले बॉलर्स में मेहदी हसन मिराज जिन्होंने 3 विकेट लिए तंजीम हसन साकिब ने 2 विकेट लिए ओर रिशाद होसेन ने भी 2 विकेट लिए।

ओर जवाब में जब बांग्लादेश मैदान पर उतरी तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गई फिर भी बता देता हु बांग्लादेश की तरफ से टॉप 3 स्कोरर कौन रहे तोहिद ह्रदोई 34 बॉल पर 24 रन ओर सैफ हसन ने 23 बॉल पर 22 रन बनाए जाकिर अली ने 43 बॉल पर 18 रन की पारी खेली।

ओर वहीं अफगानिस्तान की तरफ से ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में सबसे पहले स्टार परफॉर्मर राशिद खान ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए ओर अजमतुल्लाह ओमरजई ने 3 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच 2nd वन डे:

दूसरे वन डे में प्लेयर ऑफ द मैच इब्राहिम जादरान बने जिन्होंने मुश्किल घड़ी में अपने वन डे करियर की एक ओर शानदार पारी खेल के 140 बॉल पर 95 रन बनाए ओर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर के नजदीक ले गए।

इस तरह अफगानिस्तान टीम ने दूसरा वन डे अपने नाम किया ओर अभी तीसरा वन डे मैच लाईव चल रहा है और अफगानिस्तान टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरी है आपको क्या लगता है ये मैच कौन जीतने वाला है। मुझे लगता है अफगानिस्तान के इरादे ओर लक्ष्य साफ है वो जीतने के लिए ही मैदान पर उतरेंगे।

मैं आशा करता हूँ कि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। आपका कीमती वक्त देने के लिए धन्यवाद!

Trending Social News

Trending social news में आपका स्वागत है। हम आपको सिर्फ खबरें ही नहीं देते। बल्कि सभी विषयों पर चाहे फिर वो taaza khabar, entertainment, sports, technology, job alerts, exam results, or special occasions हो हम सभी को कवर करते है और सही सोर्स से प्राप्त खबर आप तक पहुंचाते है। मैं Shoyab Akhtar आपका धन्यवाद करता हूं। कि आपने हमे आपका कीमती वक्त दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने